302 करोड़ की लागत से बनेगा सीवर: राज्य मंत्री गिरीश यादव
जौनपुर,अरुण कुमार सिंह । प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने बुधवार को स्थानीय डाक बगले में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया। उन्होने बताया कि षहर में सीवर की व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर जल जमाव होने से हर साल सड़के खराब होती रही।
इसके लिए सरकार ने जल निगम से सर्वे कराया और और पूरे ष्षहर में सीवर बनाने के लिए 302 करोड़ 43 लाख रूपये स्वीकृत किया और एनआईसी पर ई टेण्डरिंग के लिए 18 फरवरी की तिथि निर्धारित किया जिसे बढ़ाकर आगामी 26 फरवरी कर दिया गया है। प्रकिया ष्षीघ्र पूरा होते ही इसके लिए कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। उन्होने बताया कि षहर में गोमती नदी में दोनों तरफ 14 नाले गिरते हैं, गोमती को हर हालत मंें स्वच्छ बनाया जायेगा। इसके लिए 206 करोड़ रूपये की सीवर योजना बनाने का सरकारी आदेष जारी किया गया है। इसके लिए एनआईसी पर सात मार्च को ई-टेण्डरिंग की तिथि निर्धारित है।
उन्होने बताया कि गोमती नदी पर बजरंग घाट ताड़तला से सदभावना पुल उत्तरी पर घाट बनाने के लिए 61 करोड़ का प्रस्ताव है। इसके लिए पैमाइष कराकर अतिक्रमण हटाया जायेगा और ष्षीघ्र निर्माण कार्य ष्षुरू किया जायेगा। राज्यमंत्री ने बताया कि ष्षहर में ष्षुद्ध पेयजल के लिए 24 नये ट्युबेल लगाये जायेगे। यद्यपि 10 एमएलडी वाटर प्लाण्ट लगाये जाने की योजना है। भारत सरकार ने प्रदेष सरकार से 15 बिन्दुओं पर आख्या मांगा है। कुछ तकनीकि कठिनाइयां आ रही है जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि सीवर के लिए अब तक की सबसे बड़ी धनराषि अवमुक्त की गयी है। यह योजना 100 प्रतिषत केन्द्र सरकार की है।
निर्माण के बाद 15 साल की गारंटी बनाने वाली कम्पनी की होगी इसके बाद नगर पालिका को सौपी जायेगी। मडिकल कालेज के बारे में उन्होने बताया कि कुल 554 करोड़ की योजना थी। तत्कालीन सपा सरकार ने 100 करोड़ रूपये मुआवजा और निर्माण के लिए दिया था जबकि योगी सरकार बनने के बाद चार किष्तो मंें 57 करोड़ 72 लाख रूपये दिये गये जिससे निर्माण चल रहा है। उन्होने बताया कि षहर में गोमती नदी पर दो नये पुल बनाये जायेगे कलीचाबाद से बदलापुर पड़ाव तक तथा पचहटिया से बषीरपुर तक इसके लिए सेतु निगम से सर्वे हो चुका है। ष्षहर में पांच नये अत्येष्टि स्ािल बनायेग जायेगे प्रत्येक के लिए 42 लाख 62 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है। उन्होने बताया कि सोधी विकास खण्ड में राजकीय इण्टर कालेज का भी निर्माण षीघ्र कराया जायेगा।