अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 5-सदस्यीय-गैंग का पर्दाफ़ाश—2 गिरफ़्तार, 3 वाण्टेड; भारी मात्रा में अवैध अंग्रेज़ी शराब हुई बरामद

शामली,ब्यूरो-पुलिस (थाना आदर्शमण्डी) का सराहनीय कार्य-अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 5-सदस्यीय-गैंग का पर्दाफ़ाश—2 गिरफ़्तार, 3 वाण्टेड; भारी मात्रा में अवैध अंग्रेज़ी शराब हुई बरामद


*मुख़बिर की सटीक सूचना पर तत्परता से घेराबन्दी करते हुए हरियाणा मार्का क़रीब 1000 लीटर (एक हज़ार लीटर) अवैध शराब मय दस टायरा ट्रक बरामद व 02 नफ़र शराब-तस्कर हुए गिरफ़्तार।*


*यह अवैध शराब हरियाणा के करनाल ज़िले से तस्करी के द्वारा लखनऊ होते हुए बिहार के सीवान ज़िले को भेजी जा रही थी; परन्तु शामली पुलिस ने तस्करों की योजना को नाकाम कर 2 तस्करों को आज जेल भेज दिया है।*


*शामली कप्तान अजय कुमार ने पुलिस टीम को 10 हज़ार के नक़द ईनाम से नवाज़ा*