चालक की लापरवाही स्कूली मैजिक कार से टकराई,एक छात्र की मौत तीन गंभीर
बदलापुर: बदलापुर जौनपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर घनश्यामपुर के समीप शुक्रवार दोपहर स्कूली मैजिक और कार की हुई टक्कर में एक मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो और करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए जिसमे ड्राइवर सहित तीन गम्भीर बताये जा रहे है फिलहाल दो घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर समरथ्थी राजाराम विकलांग एवं बालिका विद्यालय कुशहा की टाटा मैजिक गाड़ी यूपी 0 62 ए टी 7905 में करीब दो दर्जन बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर आई वैसे ही शाहगंज की तरफ से बदलापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार इंडिगो कार डब्लू बी 06 ई 4192 से भीषण टक्कर हो गयी,घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई,स्थानीय लोग तत्काल राहत व बचाव में लग गए ।सूचना पर एक धंटे देरी से पहुची खुटहन पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस की लापरवाही व घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही हड़कम्प मच गया।आनन फानन में बदलापुर ,सिंगरामऊ,महराज गंज की फोर्स के साथ सीओ बदलापुर,ज्वाइंट मजिस्ट्रट सत्यप्रकाश सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया ।तब तक कक्षा चार के छात्र अंश गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी राउतपुर रामनगर की दर्दनाक मौत हो गयी। घायलो में आदर्श सात वर्ष पुत्र ओमप्रकाश रामनगर,महेश्वर दस वर्ष पुत्र रविन्द्र कम्मरपुर, श्रेया बारह वर्ष पुत्री जितेंद्र तिवारी,कृति आठ वर्ष पुत्री जितेंद्र तिवारी कृष्णापुर,आकृति सात वर्ष पुत्री राम कृष्ण निवासी कम्मरपुर,सृष्टि गुप्ता , शिवांगी,आरुषि ,दीपक व चालक मनोज पुत्र रामबरन पॉल निवासी बड़ेरी थाना बदलापुर घायल हो गया है, जिसमे चालक मनोज पाल व छात्र दीपक शिवांगी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बदलापुर: ठूस ठूस कर वैन में भरे गए थे बच्चे
नशे की हालत में था ड्राइवर
बदलापुर जौनपुर,शुक्रवार को स्कूली बच्चो को पहुचाने जा रही सड़क हादसे की शिकार हुई विद्यालय की टाटा मैजिक ने एक किशोर की जान ले ली ।जिसमे विद्यालय की लापरवाही खुलकर सामने आई है बताया जा रहा है कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस का मैजिक चालक मनोज पाल उसी विद्यालय में पढ़ाता भी था तथा चालक नशेड़ी किस्म का है इस बात कि शिकायत कई बार अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह व प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी से की किंतु इस बात पर प्रबंधन ध्यान नही दिया जिसका खमियाजा आज एक छात्र को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
स्कूली वाहन में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार बताये जा रहे है इस दुर्घटना से अभिभावकों में हड़कम्प मच गया,घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब 2 घण्टे तक सड़क जाम कर दिया था ।बदलापुर पुलिस दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर जॉच पड़ताल में जुट गई है।