एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, चार लोग जिंदा जले
एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, चार लोग जिंदा जले*

नासिक 20 फरवरी (सूर्य प्रताप सिंह )। महाराष्ट्र में नासिक जिले के एक घर में रसोई गैस सिलेंडेर में विस्फोट होने के बाद लगी आग में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

 

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को डिंडौरी तालुका के धौर गांव के एक घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की वजह से आग लग गई। घटना के वक्त परिवार के सदस्य सो रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि विस्फोट से घर की टीन की छत को भारी नुकसान पहुंचा है।

 

अधिकारी ने बताया कि दो बच्चे और दंपति आग में जिंदा जल गए।

 

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था और यह गैस किरासिन से जलने वाले लैंप के संपर्क में आ गई जिससे आग लग गई। घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था।

 

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान मुरलीधर चौधरी (32) उसकी पत्नी कविता (30) उनका बेटा तुशार (10) और भतीजे नयान चौधरी (आठ) के तौर पर हुई है।