एमएलसी बृजेश ने मिनी पैराडाइज प्ले स्कूल का किया उद्घाटन
जौनपुर। नगर के नईगंज (हरिबन्धनपुर) में मिनी पैराडाइज प्ले स्कूल खुला जिसका उद्घाटन एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संरक्षक डा. विरेन्द्र सिंह पूर्व रीडर भौतिक विज्ञान ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि सिटी के अन्दर नवोदित बच्चों के लिये इतनी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की स्थापना की गयी है। साथ ही प्रबन्धक डा. मनीष सिंह ने कहा कि मैं अपने शिक्षा के इस मन्दिर में बच्चों को सुखद शिक्षा एवं उनके सीखने के कौशल पर अतिशय ध्यान दूंगा जिसके लिये योग्य एवं पूर्ण प्रशिक्षित टीचर्स की नियुक्ति की गयी है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि मुझे हर्ष है कि शहर के अंदर पहली बार कोई ऐसा स्कूल निर्मित किया गया है जिसका उद्देश्य सिर्फ बच्चों का चहुमुंखी विकास करना है। इस अवसर पर टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं स्कूल के व्यवस्थापक शशांक सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, शीबू सिंह, रीना, अतुल सिंह, संतोष चतुर्वेदी, दीपक उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।