एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LOC में फायरिंग शुरू १० जवान घायल ,भारतीय सेना ने ५ चोकिया को किया बर्बाद किए
एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LOC में फायरिंग शुरू १० जवान घायल ,भारतीय सेना ने ५ चोकिया को किया बर्बाद किए 

 

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक की ओर से मंगलवार शाम से ही एलओसी पर अंधाधुंध गोलाबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर से लगते सीमा के करीब 15 ठिकानों पर पाकिस्तान ने गोलाबारी की। गोलीबारी में भारतीय सेना के 10 जवान घायल हो गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का शोपियां में 2 से 3 आतंकियों को घेरामुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की 5 पोस्ट को ध्‍वस्‍त कर दिया है। सेना की कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के हताहत होने की सूचना है।

 

एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LOC में फायरिंग शुरू १० जवान घायल ,भारतीय सेना ने ५ चोकिया को किया बर्बाद किए 

भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, अखनूर, सियालकोट, शोपियां, कृष्णाघाटी सेक्टर, राजौरी और मनजोत में गोलाबारी की है। बुधवार सुबह शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई में राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी के पास कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि मंगलवार शाम साढे छह बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने हताशा के कारण नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलाबारी करके बिना उकसावे वाला संघर्षविराम उल्लंघन किया।

 

*ग्रामीणों को बनाया ढाल*

पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी के लिए ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए पाक सैनिकों को देखा गया है। इस घटना में तमाम रेंजर्स को नुकसान पहुंचा है। राजौरी में सरहद से सटे 5 किलोमीटर के इलाके में सभी स्कूल बंद बंद कर दिए गए हैं। साथ ही 5वीं, 6वीं और 7वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

 

*पंजाब में तहसीलदारों की छुट्टियां रद्द*

पंजाब में भारत से सटी सीमा पर तनाव बरकरार है। कैप्टन सरकार ने सीमा पर तैनात तहसीलदारों की छुट्टियां रद्द की है। सीएम अमरिंदर सिंह आज सरहद का दौरा करेंगे। सीमा प्रहरियों को किसी भी घटना से फौरन निपटने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है।

*सियालकोट में टैंक का इस्तेमाल*

एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में टैंकों समेत छोटे और भारी हथियारों का भी इस्तेमाल किया है। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। पाकिस्तान की सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।