ग्लोबल बिजनस समिट में बोले पीएम मोदी हमने हर नामुमकिन को मुमकिन बनाया

ग्लोबल बिजनस समिट में बोले पीएम मोदी🗣- हमने हर नामुमकिन को मुमकिन✊ बनाया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले कहा जाता था कि कुछ चीजें देश के लिए मुमकिन नहीं हैं, लेकिन हमने देशवासियों के सहयोग से हर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत की करीब-करीब सभी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग और सूचकांकों में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले औसत विकास दर 5 प्रतिशत जबकि महंगाई की औसत वृद्धि दर 10 प्रतिशत हुआ करती थी। लेकिन 2014-19 के दौरान औसत विकास दर 7 प्रतिशत होगी जबकि महंगाई 4.5 प्रतिशत से भी कम रहने वाली है। 2014 में सारे आर्थिक मापदंड पर हमारी अर्थव्यवस्था गर्त में जाती दिख रही थी। 2014 के बाद सारे पैमानों पर भारत की अर्थव्यवस्था ने ऊंची उड़ान भरी है।


उन्होंने आगे कहा कि पहले इस बात की प्रतिस्पर्धा इस बात की होती थी कि कौन ज्यादा भ्रष्टाचार कर सकता है, कौन भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके ढूंढ सकता है। प्रतिस्पर्धा इस बात की होती थी कि कोयले में ज्यादा करप्शन हो सकता है कि टूजी में, स्पेक्ट्रम में ज्यादा करप्शन हो सकता है कि कॉमन वेल्थ में। कई लोग कहते हैं कि ये रैंकिंग्स केवल कागजों पर बदले हैं। हकीकत यह है कि जमीन पर बदलाव दिखने के बाद ही रैंकिग्स में सुधार किए जाते हैं।