जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलो ने जैश के 2 आतंकी किए ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शोपियां जिले के मेमानदर में हुई है। इस ऑपरेशन में सेना ने जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया है।
गौरतलब है कि भारत की ओर से पीओके में की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाक सेना द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है वहीं दूसरी तरफ घाटी में आतंकी गतिविधियां भी जारी हैं।