लव जेहाद के विरुद्ध अनवरत संघर्षशील गोरक्षनाथ पीठ के प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उस समय लाचार नजर आए जब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल गुप्ता अपनी पोती श्रेया के निकाह में मजमा जुटाकर लव जेहाद की ब्रांडिंग कर रहे थे।
यद्यपि योगी जी इस निकाह में सम्मिलित नहीं हुए, पर जिस स्टार हॉस्पिटल के मालिक डाॅ. वजाहत करीम के बेटे फैजान करीम से श्रेया का निकाह हुआ वह परिवार गोरक्षनाथ मठ और योगी आदित्यनाथ का धुर विरोधी है। इस परिवार ने महंत योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है। श्रेया करीम की सास जो पहले बंगाली ब्राह्मण थीं। वजाहत करीम से निकाह के बाद धर्मान्तरण कर डॉ. सुरहिता करीम बन गईं। डॉ. सुरहिता करीम का नाम सुनकर चौक गए न आप।
आपका चौंकना स्वाभाविक है। यह वही हैं जो गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लड़ चुकी हैं। आप योगी आदित्यनाथ की प्रबल विरोधी रही हैं। आपने योगी को उपचुनाव में हराने के लिए बेतहाशा रकम खर्च की है। इतना ही नहीं बीआरडी कांड के आरोपी चिकित्सक डॉ. कफ़ील को बचाने और तरफ़दारी करने के किए जगजाहिर हैं। सुरहिता करीम "लवजेहाद" की ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसका प्रमाण बीबीसी को दिया गया उनका साक्षात्कार है। मैं पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े षडयंत्र के बाद भी केरल से कश्मीर तक लवजेहाद का हल्ला मचाने वाले चुप क्यों हैं। न्यायालय से लवजेहाद की शिकार लड़कियों को खींच लाने वाले और मारपीट करने वाले लोग कहां चुप बैठे हैं? इतने शीर्ष पुरोधा की प्रेरणा क्या अन्य लोगों को प्रभावित नहीं करेगी? भाजपा से लवजेहाद पर दृष्टिकोण स्पष्ट करने की मांग होनी चाहिए।
फैजान करीम बॉलीवुड में सक्रिय हैं। श्रेया और उनकी मुलाकात मुंबई में ही हुई थी। फैजान की मां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरहिता चटर्जी करीम हैं, जो यूपी कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता भी हैं। 2012 में वे कांग्रेस की टिकट पर गोरखपुर से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। फैजान के पिता डॉ. वजाहत करीम गोरखपुर के एक हॉस्पिटल के मालिक, सर्जन और फिल्म निर्माता हैं। इन्होंने ‘सोच’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी काम किया था। डॉ. सुरहिता चटर्जी की गोरखपुर मेडिकल कालेज में डॉ. करीम से मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।