13 बार का विजेता रियाल मैड्रिड 9 साल बाद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा, रोनाल्डो की कमी खली

  • एजैक्स ने दूसरे लेग के मुकाबले में रियाल को 4-1 से हराया, पहले लेग में 1-2 से हारी थी

  • रियाल नौ साल बाद क्वार्टरफाइनल में स्थान बनाने में नाकाम रहा

  • पिछली बार 2010 में उसे लियोन ने प्री-क्वार्टरफाइनल में हराया था


खेल डेस्क. चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में एजैक्स ने रियाल मैड्रिड को हरा दिया। एजैक्स ने दूसरे लेग के मैच में रियाल को उसके होमग्राउंड पर 4-1 से हरा दिया। रियाल ने 13 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। पिछले पांच साल में वह चार फाइनल जीती, लेकिन इस बार टीम अंतिम-8 में भी नहीं पहुंच सकी। रियाल नौ साल बाद क्वार्टरफाइनल में स्थान बनाने में नाकाम रहा। पिछली बार 2010 में उसे लियोन ने प्री-क्वार्टरफाइनल में हराया था। टीम के स्टार मिडफील्डर लुका मौड्रिच ने कहा कि हमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी महसूस हुई।



रोनाल्डो के रहते हुए चार बार चैम्पियंस लीग जीती थी रियाल


रियाल ने पिछले साल रोनाल्डो को युवेंटस के हाथों बेच दिया था। रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए 26 मुकाबलों में 19 गोल किए। उनकी टीम इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में एक भी मैच नहीं हारी। वहीं, रोनाल्डो ने रियाल के लिए 2009 से 2018 तक 292 मैच में 311 गोल किए थे। उनके रहते हुए टीम 2014, 2016, 2017 औऱ 2018 में चैम्पियंस लीग जीती थी


रियाल एक सप्ताह में बार्सिलोना से दो बार हारा
रोनाल्डो के जाने के बाद रियाल के प्रदर्शन में गिरावट आई। वह स्पैनिश फुटबॉल लीग 'ला लिगा' में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर काबिज बार्सिलोना से 12 अंक पीछे है। इससे उसके टूर्नामेंट जीतने की संभावना नहीं के बराबर है। रियाल कोपा डेल रे कप से भी बाहर हो चुका है। उसे सेमीफाइनल में बार्सिलोना ने ही हराया। पिछले एक सप्ताह में रियाल बार्सिलोना से दो बार होमग्राउंड बर्नबेउ में हारा। कोपा डेल रे कप के बाद अब चैम्पियंस लीग से भी बाहर हो गया।


एजैक्स के चार खिलाड़ियों ने गोल दागे
मैच में पहला गोल एजैक्स के लिए हाकिम जियाच ने 7वें मिनट में ही कर दिया। इसके बाद डेविड नीरेस ने 18वें और डुसन टडिच ने 62वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से मैच में आगे कर दिया। रियाल के लिए मार्को एसेंसियो ने 70वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। एजैक्स के लासे शोने ने 72वें मिनट में गोल कर टीम को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।


16 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा एजाक्स
चार बार की चैम्पियंस लीग विजेता टीम एजाक्स 16 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा। पिछली बार 2003 में वह अंतिम-8 में पहुंचा था। एजैक्स की टीम 1995 के बाद कभी विजेता नहीं बनी। उसके कप्तान मैथिज डी लिगट ने जीत के बाद कहा, "हम जानते थे कि यह परिणाम हासिल करना संभव है। टीम को यह पता था कि अगर सभी खिलाड़ी अपनी काबिलियत के अनुसार खेले तो किसी भी विपक्षी के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं।"