अब सियाचिन में पाकिस्तानी सेना🇵🇰 को कभी भी मसल सकता है 🇮🇳भारत

अब सियाचिन में पाकिस्तानी सेना🇵🇰 को कभी भी मसल सकता है 🇮🇳भारत


भारतीय थलसेना अब विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन में पाकिस्तान की सेना को मसल कर रख देगी क्योंकि उसे किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम अमेरिकी चिनूक हैलीकाप्टर जो मिल गए हैं। चिनूक की मदद से थलसेना अपनी उन बेहद हल्की तोपों, मोर्टार, भारी मशीनगनों को सियाचिन के मोर्चे तक पहुंचा सकेगी जिन्हें अभी तक वहां ले जाने में पसीने आ जाते थे। इन ​हथियारों के मिलते ही सियाचिन में सेना के जवान कहर ढा देंगे और पहले के मुकाबले उनकी फायर क्षमता पांच से ​दस किलोमीटर तक बढ़ जाएगी।


हालांकि थलसेना के पास अभी वे रूसी एमआई 26 हैलीकाप्टर हैं जो विश्व में सर्वश्रेष्ठ होने के साथ ही बीस टन तक के टैंकों को युद्ध क्षेत्र में ले जा सकते हैं लेकिन उनकी कमजोरी ये है कि वे छोटे हैलीपेड़ों पर नहीं उतर पाते। इस वजह से उन्हें पहाड़ी इलाकों में उड़ते हुए ही हथियारों को गिराना पड़ता है इस वजह से युद्ध के दौरान सेना को नई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि चिनूक का डिजायन इस तरह का है कि वह पहाड़ी इलाकों में नुकीली छोटी पहाडियों पर भी उतर सकते हैं।