भिड़े लालू पुत्र तेजप्रताप और राजद विधायक के समर्थक, जमकर हुई मारपीट
बिहार की राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने गुरुवार रात जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार तेजप्रताप के समर्थकों और बारातियों के बीच मारपीट हुई है।
बताया जा रहा है कि बारात तेजप्रताप के पड़ोसी और गया के बेलागंज से राजद विधायक सुरेंद्र यादव के आवास पर पहुंची थी। जिस वक्त की यह घटना बतायी जा रही है उस वक्त तेजप्रताप अपने आवास पर ही मौजूद थे। यह खबर जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
इस मारपीट की घटना में कई लोगों को चोटें भी आयीं हैं। मामला पटना की दो स्टैंड रोड का है जहां तेजप्रताप यादव का सरकारी आवास है। उनके बगल में ही राजद विधायक सुरेंद्र यादव का भी आवास है। खबरों की मानें तो सुरेंद्र यादव के आवास पर बारात पहुंची थी। तभी तेजप्रताप के समर्थकों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई।