डीएम, एसपी ने अधिकारियों संग जमकर खेली होली, देखिए कैसे हुआ होली हुड़दंग

डीएम, एसपी ने अधिकारियों संग जमकर खेली होली, देखिए तस्वीरो में कैसे हुआ होली हुड़दंग


 



 



  एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने के बाद सभी अधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाये। पुलिस की तरफ से भेजी गयी फोटो में आप देख सकते है पहले डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी और एसपी आशीष तिवारी होली मिलने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे है। उसके बाद बैण्ड बाजे की धुन पर थिकर रहे है। दूसरी तस्वीर में कुछ थानेदार एसपी को कंधे पर बैठाकर ठुमके लगा रहे है। अधिकारियों द्वारा परम्परागत ढ़ंग से मनायी गयी होली ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।