दिल्ली के अंत्योदय भवन की 5 मंजिल पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के अंत्योदय भवन की 5 मंजिल पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर

 

राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स आग लगने की खबर है। यह आग सीजीओ कॉम्पलेक्स में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड़ की 25 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं। जिस इमारत में आग लगी है वह 11 मंजिला बताई जा रही है।

 

शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय के ऑफिस में लगी और देखते ही देखती आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। राहत और बचाव कार्य के लिए ऊंची क्रेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया पर प्रत्यक्षदर्शियों ने आग का वीडियो शेयर किया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आग सुबह करीब 08।30 बजे लगी। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है।