पहचान-पत्र के अभाव में अब नहीं कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव के दौरान पहचान के दस्तावेज के रूप में अब मतदाता पर्ची का अकेले इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और मतदाता पहचान पत्र समेत वैध 12 पहचान पत्रों में से मतदाता को किसी एक को लेकर मतदान केंद्र पर जाना होगा। चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि इन पर्चियों के इस्तेमाल के खिलाफ उसके समक्ष ऐतराज जताए जाने के बाद यह फैसला किया गया है।
दरअसल, इन पर्चियों पर कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है। इन्हें मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद छापा जाता है और मतदान से ठीक पहले बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर - घर बांटा जाता है। आयोग ने कहा कि मतदाता सूची की डिजाइन में कोई सुरक्षा विशेषता नहीं है। दरअसल, इसे ईपीआईसी(मतदाता फोटो पहचान पत्र) के कवरेज के पूरा नहीं होने के एक वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में शुरू किया गया था।
पहचान के लिए स्वीकृत 12 दस्तावेजों में ईपीआईसी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र/ राज्य सरकारों, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी नौकरी पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी पासबुक, आयकर विभाग का पैन कार्ड और रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के तहत जारी स्मार्ट कार्ड शामिल हैं।