कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में कम से कम तीन जवान शहीद हो गए हैं।


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। ये आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खूफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।


उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी घर की ओर बढ़े आतंकवादियों ने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।


 इसी घर में आतंकवादी छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाकर्मियों और युवाओं के एक समूह के बीच झड़प हुई जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए।