पीएम मोदी का मजाक बनाने पर आर माधवन को आया कांग्रेस पर गुस्सा

*👤पीएम मोदी का मजाक😜 बनाने पर आर माधवन 🕺को आया कांग्रेस✋ पर गुस्सा*


हाल ही में कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसे लेकर बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया है।


कांग्रेस के ऑफिश्यल ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें पीएम मोदी का मजाक बनाया गया है। इसमें लिखा गया, 'चीन से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी के रिश्ते का सटीक रिप्रेजेंटेशन'।


कांग्रेस के इस ट्वीट पर एक्टर आर माधवन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'यह बहुत खराब है। कोई भी राजनीतिक विरोध हो लेकिन मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और इस मूर्खतापूर्ण वीडियो के जरिए ऐसा कर आप चीन के सामने देश की प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं। इस ट्विटर हैंडल से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं की थी।'