*🎬'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के 💁चार निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा📃 नोटिस*
चुनाव आयोग ने बुधवार को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा है। सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।
कांग्रेस की एक शिष्ठमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों में मुलाकात की। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आरपीएन सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे। कपिल सिब्बल ने मुलाकत के बाद कहा कि ये फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है। बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है कि इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों बीजेपी से हैं।
उन्होंने कहा, ''हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म का मकसद है बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचाना। फिल्म के तीन निर्माता बीजेपी से जुड़े हैं। इसके अलावा एक्टर भी बीजेपी का है। फिल्म का डायरेक्टर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से जुड़ा हुआ है। चुनाव से पहले ये फिल्म सारी नियमों का उल्लंघन है।