शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए देशवासी, 'भारत के वीर' खाते में अब तक 80 करोड़ जमा
शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए देशवासी, 'भारत के वीर' खाते में अब तक 80 करोड़ जमा

 

पुलवामा हमले में शहीद जवान और उसके बाद कि जवाबी करवाई पर भले ही कांग्रेस के नेता सवाल उठा रहे हो लेकिन आम देशवासियों के मन में इन शहीद जवानों के परिवार वालो की मदद के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

 

अर्द्ध सैनिकों बलों के शहीद जवानों के परिवारवालों की मदद के लिए बने 'भारत के वीर' से जुड़े बैंक खातों में लोग करोड़ों रुपए की मदद कर रहे है। पिछले महीने 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद अब तक आम देशवासियों ने शहीद जवानों के परिजनों के खातों में 80 करोड़ रुपये दान दिए है जबकि इससे पहले पिछले करीब दो सालों में महज 20 करोड़ रुपये की मदद आम लोगों ने की थी। 

 

'भारत के वीर' से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक," आम देशवासी जिस तरह हमारे शहीद जवानों के परिवार की मदद कर रहे है वो क़ाबिले तारीफ है और ऐसे परिवार जिन्होंने अपनों को खोया है उनको ये लग रहा है कि वो अकेले नही है बल्कि पूरा देश उनके साथ है।'

 

अर्द्ध सैनिक बल से जुड़े एक और अधिकारी के मुताबिक़ लोगों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है और जब भी 'भारत के वीर' से जुड़े किसी भी शहीद परिवार के खाते में 15 लाख रुपये जमा होते ही अपने आप ऐसे जवानों से जुड़े खाते लिस्ट से हटा दिए जाते है जिससे उन जवानों के परिवार से जुड़े खातों में पैसे ट्रांसफर हो सके जिन्हें 15 लाख रुपये तक कि मदद नही मिली है।