नगर निगम के एक अधिकारी ने एक महिला के प्रॉपर्टी टैक्स को कम करने और भुगताने की तारीख आगे बढ़ाने के बदले यौन संबंध बनाने की मांग की। शिकायत करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुंबई: कल्याण डोंबीवली नगर निगम जो पहले ही भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लगातार खबरों में बना रहता है। इसके अलावा हाल ही में यहां से एक अलग तरह का चौकाने वाला केस सामने आया है। एक एंटी करप्शन ब्यूरो ने केडीएमसी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने के बदले यौन संबंध बनाने की मांग करने का आरोप है। आरोपी अधिकारी की पहचान रमेश राजपूत के रूप में हुई है। बीते समय में भ्रष्टाचार रोधी विभाग ने रिश्वत की मांग को लेकर कई अधिकारियों को पकड़ा है।
हालांकि हाल में पकड़े गए अधिकारी ने महिला से यौन संबंध बनाने की मांग की थी जो कल्याण डोंबीवली नगर निगम के लिए शर्म की बात है। कल्याण में रहने वाली महिला ने साल 2013 से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा था। कथित तौर पर महिला से 1 लाख 13 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसमें कुछ गड़बड़ी थी।
वह टैक्स की जांच और छूट को लेकर लगातार नगर निगम के ऑफिस पहुंच रही थीं। रमेशचंद्र राजपूत, जो नगर निगम के कर विभाग के K विंग में काम कर रहे थे, ने महिला की संपत्ति को जब्त करने का वारंट जारी कर दिया।
नोटिस के अनुसार पीड़िता ने अधिकारी ने टैक्स भरने की तारीख आगे बढ़ाने और टैक्स में कटौती करने की अपील की। हालांकि अधिकारी रमेशचंद्र राजपूत ने टैक्स में कमी और तारीख आगे बढ़ाने के बदले यौन संबंध बनाने की मांग की। इस बारे में महिला ने रिश्वत निवारण विभाग में शिकायत की। आगे इस बारे में शिकायत दर्ज की गई और रमेशचंद्र राजपूत को जांच के दौरान हिरासत में ले लिया।