सुखोई-30एमकेआई की ताकत में होगा और इजाफा,इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से होगा लैस!
सुखोई-30एमकेआई की ताकत में होगा और इजाफा,इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से होगा लैस!

 

इंडियन एयरफोर्स अपने लड़ाकू विमानों को और अधिक शक्तिशाली बनाने की कोशिश के तौर पर सुखोई 30एमकेआई को इजराइल की स्पाइस-2000 लेजर निर्देशित बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है। अभी भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं और इन विमानों का हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी शिविर पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, 'भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुखोई-30एमकेआई को इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है।' यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद सामने आया है।

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना ने कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की थी। भारतीय वायु सेना ने 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान एफ 16 लड़ाकू विमानों के बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था।