*वाराणसी : सेलटैक्स की टीम को देखते ही ट्रेन लेकर भागा चालक, अधिकारियों ने दौड़ा कर पकड़ा
वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर सेल टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की। मंडुवाडीह स्टेशन पर नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सेल टैक्स के अधिकारी ओपी तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर में नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 8 पर पहुंची। इस दौरान स्टेशन पर तैनात पोर्टलों को छापेमारी की सूचना मिलते ही ट्रेन शंटिंग के दौरान लगेज बोगी को छोड़कर बाकी बोगियों का संपर्क काट दिया। इसके बाद चालक लगेज बोगी को इंजन के साथ लेकर जाने लगा।
इतना देख कर सेल टैक्स की टीम ने ककरमत्ता तक दौड़कर ट्रेन का पीछा किया और ड्राइवर को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर वापस आने को कहा। इसके बाद स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में सेल टैक्स के अधिकारियों ने जांच शुरू की। यहां पढें पूरी खबर— -