अगस्ता वेस्टलैंड केस में कांग्रेस 🗣की पहली प्रतिक्रिया, ईडी को बताया 'इलेक्शन 😱ढकोसला'
अगस्तावेस्टलैंड चॉपर घोटाला मामले में दायर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूरक चार्जशीट में अपने एक वरिष्ठ नेता का नाम आने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में प्रवर्तन निदेशालय और मीडिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ईडी को 'इलेक्शन ढकोसला' बताया है।
बता दें कि जांच एजेंसी ने इस मामले में दायर अपने पूरक आरोपपत्र में 'एप' को अहमद पटेल बताया है। अहमद पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं। पटेल राज्यसभा सांसद भी हैं। कांग्रेस ने मीडिया पर 'पक्षपातपूर्ण' रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
अगस्तावेस्टलैंड चॉपर घोटाला मामले में दायर आरोपपत्र के कुछ अंश मीडिया संस्थानों के हाथ लगे हैं जिसके बाद जांच एजेंसी द्वारा इस डील के कथित बिचौलिए क्रश्चियन मिशेल से पूछताछ की बातें सामने आई हैं। आरोपपत्र की बातें मीडिया में सामने आना कोई नई बात नहीं है। यह किसी हाई प्रोफाइल केस की रिपोर्टिंग से जुड़ा एक हिस्सा होता है। कई मामलों में आरोपपत्र के अंश मीडिया संस्थानों के जरिए सार्वजनिक हुए हैं