जौनपुर। नामांकन के बाद सभी पार्टियां अपने नेताओं का कार्यक्रम तय कराने में जुटी है। 29 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर ढाई बजे लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के बयालसी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह का कार्यक्रम आने के बाद जनसभा की तैयारियों में भाजपा के लोग जुट गए हैं। जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने बताया कि इसके पूर्व 24 अप्रैल को आईटी मीट में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह मौजूद रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अप्रैल को शाहगंज के जमुनिया में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 26 अप्रैल को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के कृषक इंटर कालेज थानागद्दी में भी योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित की गई है।
भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह २९अप्रैल को जलालपुर(जौनपुर)में आयेंगे