एचआरडी मिनिस्‍ट्री ने जारी की देश के उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों की लिस्‍ट

नई दिल्‍ली। भारत सरकार की मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) ने सोमवार को देश के उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों की रैंकिंग जारी की। इसमें शीर्ष के 10 स्‍थानों में सात आइआइटी का जलवा देखने को मिला। इस रैंकिंग में सबसे पहला स्‍थान आइआइटी मद्रास को मिला है।


यह सूची एचआरडी विभाग ने जारी की है। इसमें इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को दूसरा स्‍थान और आइआइटी दिल्‍ली को तीसरा स्‍थान मिला है। इस लिस्‍ट में टॉप 10 के शिक्षण संस्‍थानों में ज्‍यादातर आइआइटियों का कब्‍जा दिखने को मिल रहा है। आइआइटी को देश के शिक्षण संस्‍थानों में अहम स्‍थान प्राप्‍त है।


जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) को सातवां स्‍थान मिला है जबकि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी दसवें पायदान पर है। दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय (डीयू) के मिरांडा हाउस को देश के सभी कॉलेजों में बेस्‍ट माना गया है।


वहीं सेंट स्‍टीफन कॉलेज को चौथा स्‍थान मिला है। बता दें कि एचआरडी मिनिस्‍ट्री 2016 से नेशनल इंस्‍टीट्यूटों की रैंकिग जारी कर रहा है।