लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करते थे रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठते थे रकम, तीन गिरफ्तार
रायबरेली सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात एक कंपनी के कस्टमर केयर मैनेजर समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कंपनी में स्कूटी बनवाने आने वाली युवतियों की गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर नोट कर लेते थे। फिर पहचान बदलकर फोन कर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाते थे।
युवतियों को भरोसे में लेने के बाद लखनऊ के एक होटल में ले जाकर उनसे रेप करते थे। इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि दो युवकों ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद पहले रायबरेली के एक होटल और फिर लखनऊ के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करते थे रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठते थे रकम, तीन गिरफ्तार