लूट के प्रयास में एक बदमाश को पकड़ा

लूट के प्रयास में एक बदमाश को पकड़ा


जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के विजेथुआ महावीर धाम से दर्शन कर लौट रहे दम्पति से बाईक दो सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। लूट में असफल होने पर बदमाशों ने गांव के ही दो सगे भाईयों को गोली मार दिया। गोली लगने के बाद भी ग्रामीण और दोनों भाइयों ने बदमाशों को दौड़ा लिया जिसमें एक भाग गया दूसरा हत्थे चढ़ गया। बदमाश की धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया है।
जनपद अम्बेडकर के थाना महरुआ के खजुरडीह निवासी आशुतोष पाण्डेय अपनी पत्नी रिंकी को बाईक से विजेथुआ महावीर का दर्शन पूजन करके वापस लौट रहे थे। मझगवां गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और पत्नी से गले में जो पहनी थी सब छीनने का प्रयास करने लगा। उसी समय गांव के ही दो सगे भाई मौके पर पहुंच गए और बदमाशों के बाइक का चाबी निकालकर झाड़ियों में फेंक दिया। गुस्साएं बदमाशों ने एक भाई को गोली मार दी तो दूसरा भाई एक बदमाश से भिड़ गया जिससे बदमाशों ने पुनरू उसको भी गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी सगे भाइयों को पहचान कर ललकारा तो दोनों सगे भाई दोनों बदमाश के ऊपर टूट पड़े। ग्रामीणों से घिरता देख एक बदमाश मौके से फरार हो गया। दूसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया ग्रामीणों ने   दैहिक समीक्षा कर सूचना पुलिस की दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।