शातिर चोर धराया

 


पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में चोर लुटेरो व नकबजन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 06.04.19 को थाना जफराबाद की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम किरतापुर तिराहा से एक शातिर चोर को घेर कर पकड़ लिया गया पकड़ गये शातिर चोर से पुछताछ की गयी तो बता रहा है कि अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 01.04.19 की रात में श्री रामकीरत यादव की किराना की दुकान से 11500 रूपया नगद व आवला तेल, बैल कोल्हू सरसों तेल, चक्र सरसों तेल, काजू बादाम, किशमिश, अरहर दाल,चावल,दूध का डब्बा आदि चोरी किया था तथा 02.04.19 की रात्रि में श्री श्याम देव के किराना दुकान से गल्ले से रूपये चुराये थे । पकड़े गये चोर से चोरी गयी किराना सामानों व नगदी के साथ साथ घटना में प्रयुक्त आला नकब सब्बल तथा एक अदद देशी और तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त को मुकदमों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया यह शातिर चोर विगत कई वर्षों से आस पास के गाँव में चोरी एवं लूट की घटनाए कारित करता था।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मोबारक पुत्र मोहराब नि0 गजना थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 2400 रूपये।
2. 2 – 2 kg के दो डिब्बे में बैल कोल्हू सरसों तेल।
3. 2 – 2 kg के चार डिब्बे मे चक्र सरसों तेल।
4. एक पॉलोथीन में लगभग आधा किलो किशमिश।
5. 10 शीशी आवला तेल।
6. नहाने का साबुन विभिन्न कम्पनियों के 28 अदद।
7. चार अदद बकाया हिसाब की डायरी।
8. एक अदद तमन्चा 315 बोर।
9. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
10. एक अदद आला नकब सब्बल।
अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मु0अ0सं0 27/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जफराबाद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 73/19 धारा 457, 380, 411 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 74/19 धारा 457, 380, 411 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 76/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भा0द0वि0 थाना जफराबाद जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम।
1. उ0नि0 राजकुमार यादव,थाना जफराबाद जौनपुर।
2. हे0का0 वेद प्रकाश सिंह,हे0का0 अनन्त यादव,का0 विनोद सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।