जनपद-जौनपुर ।थाना चन्दवक पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी का शातिर वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार,काफी लम्बे समय से चल रहा था फरार
श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री रामभवन यादव के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14/4/19 को थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रतनुपुर कस्बे के बाहर, रतनुपुर से थाना गद्दी की तरफ जा रहे अभियुक्त प्रमील राजभर पुत्र श्रीराम राजभर नि0 पारापाटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को समय करीब 07:00 बजे गिरफ्तार किया गया,अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्त प्रमील राजभर उपरोक्त थाना चोलापुर वाराणसी के मु0अ0सं0 20/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है, साथ ही माननीय न्यायालय अतिरिक्त जनपद वाराणसी से दो प्रकरण में गैर जमानतीय वारंट तथा धारा 82 दं0प्र0सं0 के तहत नोटिस भी निर्गत है। अभियुक्त काफी दिनों से फरार/अपनी मौजूदगी छुपाए हुए था,जिसे आज गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व अपराधिक इतिहास –
प्रमील राजभर पुत्र श्रीराम राजभर नि0 पारापाटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 35 वर्ष
1. मु0अ0सं0 327/16 धारा 406/419/420/467/468/471/506 IPC चोलापुर वाराणसी
2. मु0अ0सं0 20/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट चोलापुर वाराणसी
3. मुकदमा नं0 2193/18 धारा 138 N.I Act फूलपुर वाराणसी
4. मुकदमा नं0-1707/18 धारा 138 N.I Act फूलपुर वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
1. श्री ओम नारायण सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय ,उ0नि0 श्री सुदर्शन यादव, हे0का0प्रो0 महानन्द पाण्डेय,हे0का0 विनोद यादवहे0का0 अशोक यादव, हे0का0 चालक श्यामलाल सिंह,हे0का0 बृजेन्द्र मिश्रा,हे0का0 तेज प्रताप यादव,हे0का0 गोवर्धन यादव,का0 सूरज सिंह,का0 जितेन्द्र सिंह,रि0का0 रविशंकर थाना चन्दवक जौनपुर ।
थाना चन्दवक पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी का शातिर वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार,काफी लम्बे समय से चल रहा था फरार