अब रेल यात्रा से चार घंटे पहले, यात्री बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन

अब रेल यात्रा से चार घंटे पहले, यात्री बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन.


 


वाराणसी -रेल यात्रियों को एक और सहूलियत मिलने जा रही है। आज एक मई से रेल यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन ट्रेन चलने से चार घंटे पहले तक बदल सकेंगे। अब तक बोर्डिंग स्टेशन 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता था।_
_*भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा* के लिए नया नियम लेकर आ रही है। इसके तहत एक मई से यात्री ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकेगा। अभी किसी भी ट्रेन के चलने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार हो जाता है और बोर्डिंग स्टेशन 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है।_
_*नई सुविधा के तहत* यात्री चार्ट बनने से पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। जिन यात्रियों ने ई-टिकटें बुक की हैं, वे भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।_