चीन में दी जाती है ऐसी यातना, उइगुर मुस्लिम महिलाओं ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्‍तां

चीन में दी जाती है ऐसी यातना, उइगुर मुस्लिम महिलाओं ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्‍तां


 


भाषा


चीन ने करीब 10 लाख उइगुर मुसलमानों को 'हिरासत शिविर' में रखा हुआ है। अब उसने कुछ महिलाओं को रिहा गया है, जिससे एक बार फिर सामने आया है कि वह किस तरह से उइगुर मुसलमानों को यातना दे




कारोबारियों ने दावा किया कि उनकी पत्नियों से शिविरों में ऐसे कृत्य कराए गए जो इस्लाम में हराम हैं। उन्हें अब रिहा कर दिया गया है। हाल में शिन्जिआंग प्रांत में अपनी पत्नी से मिलने वाले एक कारोबारी ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी से कहा, 'उन्होंने (पत्नी) कहा कि उन्हें सुअर का मांस खिलाया गया, शराब पिलाई गई और ये चीजें उन्हें अब भी करनी पड़ती हैं।'