मसौली बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गस्त के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के मोबाईल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार चोर ने अपने तीन अन्य साथियों का नाम लेते हुए बताया कि हम सभी लोग रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए। जिसने गत मार्च माह में हुई दो चोरियों में शामिल होने की बात कुबूल की।
गुरुवार की देर शाम सफदरगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, जितेंद्र राज ,आरक्षी जितेंद्र चौधरी, आशीष कुमार के साथ गस्त पर थे कि परसा तिराहे पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसे पुलिस टीम ने दबोच कर जमातलाशी ली तो उसके पास से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। हिरासत में लिया गया युवक बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम अमनियापुर निवासी सुनील दीक्षित पुत्र निर्मल दीक्षित है जिसके कब्जे से 9 अदद चोरी के मोबाईल, एक अदद इंवेटर्स लुमिन्स, शोलाइट, मोबाईल स्पीकर,मोबाईल लीड, टीबी रिमोट, फर्राटा पंखा सहित अन्य सामान बरामद किया।।
हिरासत में लिया गया युवक काफी शातिर किस्म है जो पूर्व में चार बार बदोसराय थाने से से चोरी के जुर्म में जेल जा चुका है। युवक ने बताया कि हम अपने भाई बौरँग दीक्षित व पंकज दीक्षित,करन दीक्षित पुत्रगण शामल दीक्षित के साथ सुनसान स्थानों पर स्थित दुकानों एव घरो की रैकी कर चोरी व लूटपाट करते है। अभियुक्त सुनील दीक्षित ने गत 13 मार्च 19 को थाना क्षेत्र के हॉइवे पर स्थित बजहा चौराहे पर उमाशंकर पुत्र चरितराम निवासी राजापुर मजरे सैदाबाद की मोबाईल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रनिक सामान की चोरी करने एव 3 मार्च को सलेमपुर निवासी टेंट हाउस का कार्य करने वाले पंकज रावत के घर से नगदी एव जेवरात चोरी करने की बात को कुबूल किया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।