लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में हाई प्रोफाइल सीट
*↪वाराणसी,गाजीपुर,पटना साहिब समेत 8 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग !*
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सात चरणों में से अब तक छह चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। इन चरणों में अब तक 484 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। सातवें चरण में 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें सबसे अहम सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है, जहां से वह एक बार फिर उम्मीदवार हैं।
इसके अलावा, जिन सीटों पर सबकी खास नजर होगी उनमें से गाजीपुर सीट जहा बीजेपी से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा है तो गठबन्ध से अफजाल अंसारी है वही पटना साहिब संसदीय सीट, जहां से बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा खड़े हैं। तो उनसे मुकाबले के लिए बीजेपी ने यहां से रविशंकर प्रसाद को उतारा है।
सातवां चरण (19 मई) कुल सीट- 59
बिहार: 8 सीट
झारखंड: 3 सीट
मध्य-प्रदेश: 8 सीट
पंजाब: 13 सीट
पश्चिम-बंगाल: 9 सीट
चंडीगढ़: एक सीट
उत्तर प्रदेश: 13 सीट
हिमाचल प्रदेश: 4 सीट
1-बिहार (8 सीट)
पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, काराकट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम
2-उत्तर प्रदेश (13 सीट)
कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सालेमपुर
3-पश्चिम बंगाल (9 सीट)
जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जाधवपुर
4-मध्य प्रदेश (8 सीट)
उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर
5-झारखंड (3 सीट)
दुमका, गोड्डा, राजमहल
6-पंजाब (13 सीट)
गुरदासपुर, अमृतसर, खादूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर, पटियाला
7- हिमाचाल प्रदेश (4 सीट)
कांगडा़, मंडी, हमीरपुर, शिमला
8-चंडीगढ़