गाजीपुर - तमंचे की नोक पर रोक लात-घूसों से पीटा,5 लाख ना देने पर दी जान से मारने की धमकी
बरेसर थाना क्षेत्र के बाकी खुर्द गांव में बुधवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने दवा कारोबारी की तमंचे और लात-घूसों से पिटाई कर दी।
इसके बाद बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित को पांच दिनों के अंदर पांच लाख रुपये ना देने पर जान से मार देने की धमकी दी है।
पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव निवासी विजेंद्र राय की बरेसर थाना क्षेत्र के सिउरी अमहट चट्टी पर दवा की दुकान है।
रोज की तरह बुधवार की देर शाम भी वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। करीब पौने आठ बजे बाकी खुर्द गांव की नहर पुलिया के सामने बाइक सवार को नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर रोक लिया।
तमंचे की नोक पर रोक लात-घूसों से पीटा,5 लाख ना देने पर दी जान से मारने की धमकी