वाराणसी।जानकारी अनुसार महमूरगंज रोड पर महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी लक्सा निवासी आनंद खंडेलवाल की सोने चांदी की दुकान है आनंद खंडेलवाल 1 सप्ताह पूर्व वैष्णो देवी दर्शन हेतु पूरे परिवार के साथ चले गए थे कल सुबह वह लौटकर बनारस आए थे कल दिनभर दुकान पर रहने के बाद रात 8:30 बजे घर चले गए सुबह 11:00 बजे उनका दुकान स्टाफ अजय दुकान खोला तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गया बगल में खाली पड़ी एक दुकान मे से दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने तिजोरी में रखा हुआ पूरा सोने का जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए आनंद खंडेलवाल के अनुसार चोरों ने तिजोरी में रखा हुआ लगभग ₹25लाख का आभूषण चोरी करके ले गए हैं मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस भुक्तभोगी से तहरीर लेकर मुकदमा लिख मामले की छानबीन कर रही है पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है जानकारी अनुसार रात 1:00 बजे और सुबह 10:00 बजे के बीच दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े मिले दुकानदार आनंद खंडेलवाल के अनुसार स्विच बंद करते समय डीवीआर भी बंद हो गया था जिससे कैमरे बंद पड़े मिले।
दुकान के बगल में 1 अमुष नामक युवक को हिरासत में भी लिया गया है कारण हिरासत में लिए गए युवक के बनियान जैसा सेम बनियान चोर वहां छोड़ कर गए थे बनिया न का मिलान करने पर बनियान सेम पाया गया बस नंबर कुछ अलग अलग था इसी संदेह के आधार पर कानपुर निवासी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज रोड पर खंडेलवाल जेम्स एंड ज्वेलर्स सोने चांदी की दुकान में बीती रात चोरों ने बगल की दुकान से दीवार तोड़कर तिजोरी में रखा लाखों का गहना पर हाथ किया साफ मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस