मुस्लिमों का वोट मिला पर यादवों का वोट हमें नहीं मिला - मायावती
* बसपा-सपा गठबंधन टूटने के आसार : यूपी में उप चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा।
बसपा प्रमुख मायावती ने आज दिल्ली में पार्टी की बैठक में चुनाव की समीक्षा के बाद बसपा-सपा गठबंधन टूटने के संकेत देते हुए कहा कि मुसलमानों के पूरे वोट हमें मिले पर यादवों ने बसपा को वोट नहीं दिया। मायावती ने हार का ठीकरा अखिलेश यादव पर फोड़ते हुए कहा कि अजित सिंह भी जाट वोट ट्रासंफर नहीं किया सफर नहीं करा पाए।
बसपा प्रमुख ने ये भी कहा कि सपा के लोगों ने गठबंधन के खिलाफ काम किया। उन्होने आज फिर ईवीएम पर भी सवाल उठाए। इस बीच बसपा की सभी पुरानी कमेटियां भंग कर दीं गई है। बसपा की भाईचारा कमेटियों का पुनर्गठन जल्द किया जायेगा।
बसपा की ओर से आज बड़ा संकेत यह भी दिया गया कि आने वाले दिनों में यूपी में विधानसभा की 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।
मुस्लिमों का वोट मिला पर यादवों का वोट हमें नहीं मिला - मायावती