शुरू हुई इस मामले में रोजाना सुनवाई जिसने बाहुबली मुख्तार की मुश्किलें बढ़ायी, जल्द आ सकता है फैसला

 


प्रयागराज। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गवाह रामसिंह मौर्या और उनके गनर कांस्टेबिल सतीश सिंह के दोहरे हत्याकांड में स्पेशल जज एमपी-एमएलए पवन कुमार तिवारी की अदालत में रोजाना सुनवाई आरम्भ हो चुकी है। अभियोजन की तरफ से बहस समाप्त होने के बाद अब वादी की तरफ से निजी अधिवक्ता सुदिष्ट सिंह भी कोर्ट के सामने पक्ष रखेंगे। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही फैसला आ सकता है।


*ठेकेदार हत्याकांड का गवाह मारा गया था*


गौरतलब है कि रामसिंह मौर्या को उनके सुरक्षाकर्मी कांस्टेबिल सतीश सिंह के साथ 19 मार्च 2010 को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। रामसिंह मौर्या इससे पहले हुए ठेकेदार अजय प्रताप उर्फ मन्ना सिंह और उनके सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह था। कोर्ट में गवाही से पहले उसे मौत की नींद सुला दिया गया था। कुछ माह पहले यह मामला एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट भेजा गया था। लोकसभा चुनाव के समय इस मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये जिसके बाद से तेजी आ गयी है। स्पेशल जज एमपी-एमएलए के कोर्ट में माननीयों के मामले में सुनवाई अंतिम चरण में है जिससे आसार जताये जा रहे हैं कि जल्द फैसला आ जायेगा।