वर्षो से हुए कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
*वाराणसी जैतपुरा अंतर्गत धनेशरा तलाब पर वर्षो से कब्जा हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर बताया जाता की कई वर्षो से तलाब को पाट कर अवेैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिसकी बार बार नोटिस दिये जाने के बाद भी अतिक्रमण ना हटाये जाने पर शनिवार की दोपहर ए सी एम तृतीय क्षेत्राधिकारी चेतगंज क्षेत्राधिकारी कोतवाली जोनल अधिकरी कोतवाल आदमपुर इंस्पेक्टर जैतपुरा आदमपुर कोतवाली चौक भारी पुलिस बल चार जेसी बी के साथ पहुच आधा दर्जन पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किया।*