डॉ. रीना हत्याकांड में आरोपी पति डॉ. आलोक गिरफ्तार,थाने पर दिया गया वीआईपी ट्रीटमेंट


    वाराणसी के हाईप्रोफाइल केस डॉ. रीना हत्याकांड के आरोपी डॉ. आलोक सिंह आखिरकार पुलिस के सामने आ ही गए।
  टैगोर टाउन की डॉ. रीना सिंह की हत्या के आरोप में फरार चल रहे उनके पति डॉ. आलोक सिंह को गुरुवार को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया।
     बीती दो जुलाई को डॉ. रीना सिंह की संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। डॉ. रीना के पिता रंगनाथ सिंह की तहरीर पर कैंट थाने में डॉ. आलोक और उनके मां-बाप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
   कैंट पुलिस के प्रार्थना पत्र पर 23 जुलाई को अदालत ने डॉ. आलोक और उनके मां-बाप को फरार घोषित किया था।