जहरीला धुआं फैलने से मचा हड़कंप
वाराणसी के चेतगंज थाना अंतर्गत रामकटोरा क्षेत्र की रामपुरी कॉलोनी में बुधवार की देर शाम रिलायंस ट्रांसपोर्ट एजेंसी में रखे केमिकल से भरे दो ड्रमों में धमाके के साथ आग लग गई।
जहरीला धुआं फैलते ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो आसपास के मकान खाली करा लिए गए।
सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ब्रीथिंग ऑपरेशन सूट पहन कर हाई प्रेशर वाटर और अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया।
इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट एजेंसी में रखे अन्य आठ ड्रमों को सील कर दिया गया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार शार्ट सर्किट या लीकेज की वजह से केमिकल भरे ड्रमों में आग लगी थी।
ट्रांसपोर्ट एजेंसी में रखे केमिकल के ड्रम में धमाके के साथ लगी आग