बिहार में खुलेआम अपराधियों की गुंडागर्दी,अंधाधुंध गोलीमारी में दो पुलिसकर्मी शहीद, एक सिपाही घायल


*अपराधी शहीद पुलिस कर्मियों के लूट ले गए AK 47 राइफल व पिस्तौल*
      बिहार के सारण जिला के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के पास मंगलवार देर शाम को अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक अवर निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि एक अन्य सिपाही जख्मी हो गये।
     मढ़ौरा थाना प्रभारी बालेश्वर राय ने बताया, 'शहीद हुए पुलिसकर्मियों में अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार साह (30) और सिपाही फारुक (28) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गोलीबारी में सिपाही रजनीश कुमार (28) जख्मी हो गए जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
      राय ने बताया कि विशेष जांच दल में शामिल ये लोग मढ़ौरा स्टैंड बस स्टैंड के समीप पुलिस वाहन पर सवार थे, तभी एक स्कॉर्पियो पर सवार करीब 12 अपराधी वहां पहुंचे और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दोनों पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गए।
      उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पास मौजूद एके 47 राइफल और एक पिस्तौल लूटकर वहां से फरार हो गए। राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। इस बीच मढ़ौरा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं वहीं इस हमले के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच की जा रही है।