प्रयागराज में घूस के पैसे को लेकर आपस में लड़ने के मामले में दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामले को लेकर एसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा कि ये घटना रविवार की है जिस पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है। वहीं इसकी जांच भी चल रही है।
बता दें कि रविवार रात करीब 11 बजे दरोगा आशीष कुमार सिपाही राम नरेश के साथ गश्त पर था।
रात में ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही रामनरेश ने लाठी उठा ली और दरोगा आशीष के ऊपर पिल पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दरोगा आशीष ने प्रतिरोध की कोशिश की लेकिन रामनरेश भारी पड़ा और उसने दरोगा को जमकर धुन डाला।
काफी देर तक मारपीट के बाद किसी तरह दोनों को अलग किया गया। आशीष को काफी चोट आ गई। यह पूरी घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल दरोगा किसी तरह अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार कराया।
घूस की रकम के लिए आपस में भिड़ गए थे पुलिसवाले,*वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड