प्रयागराज। जानलेवा हमले के लंबित मुकदमे में पूर्व मंत्री ललई यादव ने बृहस्पतिवार को स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए में सरेंडर किया।
कोर्ट ने उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। बचाव पक्ष की ओर से पेश की गई जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी।
नियमित जमानत पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी। यह आदेश स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता को सुनकर दिया है।
घटना छह नवंबर 2017 की जौनपुर के खुटहन थाने की है। वादी कुंवर हरिवंश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खुटहन ब्लाक प्रमुख सरजू देवी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य रवींद्र गुप्ता अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए थे। वादी की बहू नीलम सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य थीं।
आरोप है कि जैसे ही जौकाबाद ग्राम पहुंचा चार-पांच सौ लोगाें के साथ शैलेंद्र यादव उर्फ ललई यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बृजेश सिंह उर्फ प्रिंसू, नवीन सिंह सामने आ गए।
ललई यादव के ललकारने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। अभियुक्तों ने ईंट पत्थर चला कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक वाहन को जला दिया।
पूर्व मंत्री ललई यादव ने किया सरेंडर