डीएम आवास की कुछ भूमि में बन सकती है अतिरिक्त कोर्ट्स

 


*वकीलों ने वादकारियों, जजेज़ की सुरक्षा व अधिवक्ताओं की सुविधा को लेकर संघ में दी दरखास्त*
जौनपुर-दीवानी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने प्रार्थना पत्र दिया है कि करीब पचीस अतिरिक्त कोर्ट का गठन होना है जिसके लिए दीवानी परिसर से दूर जगहें तलाशी जा रही हैं।तीन किमी दूर नाथूपुर में भी अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही थी जो पूरी न हो सकी।अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य करने में समस्याओं का सामना न करना पड़े, वाद कारियों व जजेज़ की सुरक्षा के लिए भी परिसर में ही समस्त न्यायालय स्थापित होने चाहिए।दीवानी परिसर से सटे डीएम आवास में कई एकड़ भूमि है जिसमें से कुछ भूमि में समस्त कोर्ट स्थापित हो सकती है।इससे मात्र एक व्यक्ति जिलाधिकारी आवास को अन्यत्र स्थापित करने की आवश्यकता है।वकीलों से परिसर भी खाली नहीं कराना पड़ेगा एवं सबके हित व सुरक्षा की दृष्टि से भी सर्वोत्तम रहेगा।