नक्सल कमांडर मुकेश कुमार हथियारों के साथ गिरफ्तार

 


मेदिनीनगर (झारखंड) । पुलिस ने पलामू जिले के एक गांव में छिपकर रह रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (पीएलएफआई) के सशस्त्र स्वयंभू एरिया कमांडर मुकेश कुमार यादव उर्फ तूफान को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश कुमार को हैदरनगर थानान्तर्गत करीमनडीह गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वह लेस्लीगंज थानान्तर्गत एक गांव का निवासी है। उसकी छह विभिन्न उग्रवादी वारदात में चार वर्षों से तलाश थी।


उन्होंने बताया कि उसके पास से एक राइफल और एक मोबाइल सेट बरामद किया गया है।