सवारियों व स्कूली बच्चो से खचा खच भरी कई गाड़ीयो को किया सीज तो कई गाड़ियों के काटे चालान

*एआरटीओ विनित मिश्रा ने तीन बसे की सीज व  वाहनों के काटे चालान*



*हेलमेट व सीटबेल्ट ना लगाने वालों के खिलाफ़ चल रहा अभियान ओर कट रहें चालान*


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर एआरटीओ विनित मिश्रा ने चलाया जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान,


*एआरटीओ विनित मिश्रा ने बुढ़ाना पहुंचकर बसों की छतों पर बैठाकर सफर करवा रहें बसों के खिलाफ़ चलाया चेकिंग अभियान,*


 


एआरटीओ विनित मिश्रा ने आज सवेरे मुजफ्फरनगर क्षेत्र के कस्बा बुढ़ाना पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाकर तीन बसों को किया सीज तो वही करीब एक दर्जन वाहनों के चालान काटे,  


वही दूसरी ओर एआरटीओ ने हेलमेट, सीटबेल्ट ना लगाने वालों के खिलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ हैं तथा वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।


मुजफ्फरनगर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने को एआरटीओ विनित मिश्रा ने मुजफ्फरनगर क्षेत्र के बुढ़ाना तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघन पर तीन बड़े वाहनों को सीज किया और आठ वाहनों के चालान भी काटे। एआरटीओ की चेकिंग के कारण कई वाहन चालक रास्ते बदलकर गांव के संपर्क मार्गो से गंतव्य तक पहुंचे। 
*एआरटीओ विनित मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।*


Popular posts