युवती ने आती ट्रेन के सामने  कूद कर आत्महत्या कर ली है.जीआरपी मृतका की शिनाख्त में जुटी है.

 


चांदपुर   गजरौला जंकशन से नजीबाबाद तक जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन सं. 54381 अपने आधा घन्टे देरी से गजरौला से चलकर ट्रेन की पावर ने जैसे ही चांदपुर स्टेशन का प्लेट फर्म के नजदीक आयी धडाम से लाल सलवार पहने युवती पावर के सामने आयी पावर से युवती का शरीर दो हिस्सों मे विभाजित होकर कल्हे से ऊपर का हिस्सा रेलवे लाइन के बीच में व कल्हे का शेष हिस्सा लाइन के बायी ओर कटकर गिर गया.ट्रेन का समय9:32 मिन्ट का लोग बताते है.


रेलवे लाइन पर खडे़ जीआरपी के हैड कास्टेबिल का प्रत्यक्षदर्शियों के माध्यम से कहना था कि ट्रेन की पावर जैसे ही प्लेटफार्म के नजदीक व पीर साहब की मजार के पास आयी देखने में ग्रामीण युवती ने झट से आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.चश्मदीदों की भीड़ से जीआर पी पहचान कराने का प्रयास कर रही है.पोस्ट किये जाने तक पहचान नही हो सकी.मृतका का उम्र १६के करीब समझी जा रही है.