रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया मय चौकी प्रभारी सितमसराय उ0नि0 श्री लालबहादुर सिंह हमराह का0 चन्द्रप्रताप सिंह व का0 अनवार अहमद मय सरकारी वाहन UP 62 AG 0143 मय चालक शशिकांत त्रिपाठी के साथ थाना से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र व शांती व्यवस्था ड्यूटी त्योहार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुतवन मोड़ के पास निर्माणधीन मकान के पास नाजायज असलहा लिए खड़ा है कि मुखबीर की सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति श्रृषभ सिंह s/o उदयशंकर सिंह ग्राम गुतवन थाना नेवढ़िया जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार / बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 212/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त* –
1 श्रृषभ सिंह s/o उदयशंकर सिंह r/o गुतवन थाना नेवढ़िया जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1. श्री राजनारायण चौरसिया थानाध्यक्ष नेवढिया जौनपुर।
2 उ0नि0 लाल बहादुर सिंह थाना नेवढिया जौनपुर।
3.का0 चन्द्र प्रताप सिह थाना नेवढिया जौनपुर।
4. का0 अनवार अहमद थाना नेवढिया जौनपुर।
अबैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार