बिग बॉस 13' पर अश्‍लीलता फैलाने का आरोप, बैन को लेकर गाजियाबाद के Bjp विधायक ने लिखा पत्र

 


गाजियाबाद. अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर बंद करने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि 'बिग बॉस 13' में बेहद अश्लीलता और फूहड़ता का खुले आम घिनौना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस शो को घरेलू माहौल में देखना मुश्किल है और हमारे देश के पुराने पारंपरिक सामजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं....