यूपीः पीएम और सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

 


यूपी के भदोही जिले में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खलिाफ अभद्र टिप्पणी और गाली देना एक युवक को भारी पड़ गया। मामले में पुलिस ने औराई के उचेठा गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।


औराई थानाक्षेत्र के उचेठा गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र अनिल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इसकी शिकायत कुछ भाजपा नेताओं ने कोतवाली में की। पुलिस ने प्रदीप के अकाउंट से जांच की तो मामला सही निकला।...